मध्य प्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोशियेशन एवं मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जारी विज्ञप्ति में बताया कि हमारे देश की आन-बान शान को बनाये रखने हेतु अपने समपर्ण, त्याग देश सेवा की मिसाल महानायक देश के प्रथम सीडीएस जरनल वीर जांबाज विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका के साथ-साथ 11 अन्य सैन्य अधिकारी व जवानों का विमान हादसे में आसमायिक निधन होने से हमारे देश को अपूर्णीय क्षति हुई है।
ऐसे महान योद्धा, देशभक्त, ऐसी शहादत को संयुक्त तत्वाधान में सदर केन्ट बोर्ड से एक मौन केन्डल मार्च निकाला गया, जो शहीद स्मारक केन्ट सदर में समाप्त हुआ। जहां उपस्थितजनों द्वारा दिवंगत शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर संजय यादव, योगेन्द्र दुबे, संजय कपूर, अर्वेन्द्र राजपूत, राहुल कपूर, नरेन्द्र सेन, चंदु जाउलकर, मनोज राय, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आशुतोष तिवारी, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, सुनील राय, रामशंकर शुक्ला, बब्लू ठाकुर, अमित तिवारी, एसपी बाथरे, वीरेन्द्र चन्देल, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, धीरेन्द्र सोनी, मनोज सेन, श्यामनारायण तिवारी, नितिन शर्मा, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, संतोष तिवारी, अब्दुल्ला चिश्ती, देवदत्त शुक्ला, विनय नामदेव, पवन ताम्रकार, विश्वास शर्मा, संतोष दुबे, राकेश उपाध्याय, एमएल शर्मा, शकील अंसारी, सतीश देशमुख, रमेश कामले सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।