मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में बिजली प्रकरणों की सुनवाई और समझौतों के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब बिजली बिल प्रकरण में छूट को लेकर कुछ लाेगाें का कंपनी के कर्मचारियों से विवाद हो गया। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने काउंटर बंद कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विवाद बढ़ता देख सहायक यंत्री रंजीत सिंह भदौरिया मौके पर आए, लेकिन यहां कुछ लोगों की एई से विद्युत प्रकरण को लेकर इतनी बहस हो गई कि कुछ लोगों ने लात-घूसों से एई रंजीत सिंह भदौरिया के साथ मारपीट कर दी।
जिसके बाद सहायक यंत्री भदाैरिया बचकर जाने की कोशिश करने लगे तो पीछे से आए लोगों ने उन्हें गिरा दिया और पीटने लगे। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी एई भदौरिया को बचाकर ले जाता दिख रहा है। इसी बीच पीछे से काले कपड़े पहने हुए आए व्यक्ति एई को लात मारता दिखाई दे रहा है।
एई से मारपीट किये जाने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी एकत्रित हो कर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने भदौरिया को पीटने के मामले में 8-10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराया।