मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के MDAS से संबद्ध 11 केव्ही कृषि फीडरों पर विनियम से अधिक विद्युत प्रदाय किया जा रहा है। नवंबर महीने में कंपनी क्षेत्रांतर्गत कुल 269 फीडरों पर 739 बार विनियमन से अधिक विद्युत प्रदाय दर्ज किया गया। कंपनी के अशोकनगर, बैतूल, भिंड, भोपाल (संचा/संधा), दतिया, गुना, ग्वालियर (संचा/संधा) हरदा, होशंगाबाद, मुरैना, रायसेन, राजगढ़, सीहोर शिवपुरी, विदिशा में विनियमन से अधिक विद्युत प्रदाय किया गया।
कंपनी प्रबंधन ने कहा है कि विनियमन से अधिक विद्युत प्रदाय किये जाने पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा चुका है, इसके उपरांत भी 11 केव्ही के 269 कृषि फीडरों पर नवंबर महीने में 10 घंटे से अधिक विद्युत प्रदाय होना पाया गया, जो यह दर्शाता है कि वरिष्ठ कार्यालय द्वारा दिये जा रहे आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है ।
कंपनी ने महाप्रबंधकों को जारी आदेश में कहा है कि विनियमन से अधिक विद्युत प्रदाय पाये जाने पर जाँच कर नियमानुसार दिसंबर माह के वेतन से वेतन कटौती की जाए और और इसकी सूचना जनवरी 2022 की 5 तारीख तक महाप्रबंधक एसएमएंडओ कार्यालय को आवश्यक रूप से प्रेषित करें, जिससे भविष्य में कृषि फीडरों पर 10 घंटे से अधिक विद्युत प्रदाय पर अंकुश लगाया जा सके।