MP NEWS: पावर मुख्यालय शक्त‍िभवन में नववर्ष अभ‍िनंदन समारोह आयोजित, विद्युत कर्मियों से कड़ी मेहनत का आह्वान

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने विद्युत अभ‍ियंताओं व कार्म‍ियों को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से विद्युत कंपनियों की प्रगति और उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने के लक्ष्य हासिल किए जा सकेंगे। उन्होंने विद्युत कार्मिकों से कड़ी मेहनत का संकल्प लेने का आह्वान किया।

एमडी श्री द्विवेदी आज एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय के संयोजन में आयोजित शक्त‍िभवन के ब्लॉक नंबर 14-15 के समक्ष नववर्ष अभ‍िनंदन समारोह में विद्युत अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को संबोध‍ित कर रहे थे।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर अविनाश वाजपेयी, पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर प्रतीश कुमार दुबे, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य अभ‍ियंता (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्युत अभ‍ियंता व कार्मिक उपस्थि‍त थे। प्रबंध संचालकों ने विद्युत कंपनियों के नव वर्ष के दीवार व टेबल कैलेण्डर और डायरी का विमोचन किया।

दीवार कैलेण्डर में वन्य जीवन व पर्यटन स्थल का चित्रण

विद्युत कंपनियों के वर्ष 2022 के दीवार कैलेण्डर की थीम मध्यप्रदेश के नेशनल पार्क में वन्य जीव जंतु (एकल) व पक्ष‍ियों के झुंड, मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मध्यप्रदेश के लोकनृत्य और मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी है। कैलेण्डर बारह पृष्ठों में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रॉयल बेंगाल टाइगर, पन्ना टाइगर रिजर्व तेंदुआ, कान्हा टाइगर रिजर्व पार्क में चीतल के झुंड, पन्ना टाइगर रिजर्व में बारहसिंगा, ग्वारीघाट जबलपुर में प्रवासी पक्षी, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में स्पूनबिल्स पक्ष‍ियों, पांडव गुफा गॉर्डन पचमढ़ी, महेश्वरघाट, भोजेश्वर मंदिर रायसेन, जहांगीर महल ओरछा, खजुराहो मंदिर व चतुर्भुज मंदिर ओरछा की भव्य व सुंदर तस्वीरों को समाहित किया गया है। 

टेबल कैलण्डर में भारत की ओलंपिक खेलों में सफलता

विद्युत कंपनियों के टेबल कैलण्डर में टोक्यो ओलंपिक व पेरा ओलंपिक में पदक विजेता भारतीय ख‍िलाड़‍ियों की सफलता को कोलॉज के माध्यम से प्रदर्श‍ित किया गया है। दीवार व टेबल कैलेण्डर में विद्युत कंपनियों के कार्मिक छायाकार अविनाश सिंह, अनंत कुमार पनके, पूनम सिंह, सुरेश कुमार यादव, राहुल दादोरिया, मीनल गुप्ता व रुचि श्रीवास्तव की तस्वीरों का उपयोग किया गया है। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य अभ‍ियंता (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव गुप्ता ने किया।