एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के चिकित्सालय में 31 जनवरी व 1 फरवरी को थायरोकेयर सर्विसेज द्वारा जबलपुर स्थित सभी विद्युत कंपनियों के कार्मिकों व सेवानिवृत्त कार्मिकों और उनके परिजन के लिए मेडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया है।
प्रात: 11.00 से सायं 4.00 बजे तक आयोजित होने वाले इस कैम्प में थायरोकेयर सर्विसेज द्वारा कार्मिकों व उनके परिजन की रियायती दर पर जांच की जाएगी। सभी विद्युत कंपनियों के कार्मिक व सेवानिवृत्त कार्मिक एवं उनके परिजन निर्धारित तिथि व समय पर चिकित्सालय में उपस्थित हो कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कैम्प के दौरान कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।