सीएम चौहान का ऐलान: एमपी से हटाए गए सभी कोरोना प्रतिबंध, सिर्फ नाइट कर्फ्यू रहेगा लागू

शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में लागू किए गए सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को टेलीफोन के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड के संक्रमण की cumulative positivity rate तथा एक्टिव मामलों में निरंतर कमी को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण हेतु लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में समस्त सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे।  इसके साथ ही समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास/हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे। विवाह आयोजन व अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा। 

सीएम चौहान ने प्रदेश की जनता से कहा कि ध्यान रखें महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए रात्रिकालीन कर्फ़्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें।