मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 13 फरवरी 2022 को पश्चिम शहर संभाग के उप संभाग के अंतर्गत एचटी मेंटेनेंस विभाग में पदस्थ राजेंद्र प्रसाद सेन उम्र 61 वर्ष अपने निजी कार्य से कटंगी गए हुए थे और देर शाम लगभग 7 बजे अपने घर शारदा नगर करमेता लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि कटंगी बाईपास पर लौटते समय सामने से आ रही गाडिय़ों की हैडलाइट की तेज रौशनी आंखों में लगने से सड़क से लगकर खड़े ट्रक से टकरा गए। जिससे उनके चेहरे एवं सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से खून अत्याधिक बह गया था। सहयोगियों के द्वारा तत्काल निजी अस्पताल में लाकर डॉक्टर को दिखाया तो उपचार के बाद डॉक्टर ने विद्युत कर्मी को मृत घोषित कर दिया।
संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, अजय कश्यप, हिरेंद्र रोहिताश, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, जेके कोस्टा, अरुण मालवीय, श्यामलाल काछी, नीरज पटेल, रमन मिश्रा, उमाशंकर पटेल, हरि सिंह मरावी, पीर खान, देवेंद्र पटेल, दिलीप पटेल, दुर्गेश यादव, देवेंद्र ठाकुर आदि ने अपने मृतक साथ को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।