MP NEWS: विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म न भरने पर प्राचार्य निलंबित, डीईओ को कारण बताओ नोटिस

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय ने शासकीय हाई स्कूल उमरई, बेहरा, बाडी विकासखंड जिला रायसेन के 26 छात्रों के परीक्षा आवेदन फॉर्म न भरने के दोषी प्रभारी प्राचार्य दीनदयाल अहिरवार को निलंबित करने के निर्देश दिए है।

इसके साथ ही प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया और विकास खंड शिक्षा अधिकारी केएम शाह को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। राज्य मंत्री परमार ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की मॉनिटरिंग के दौरान पाया कि दोषी प्रभारी प्राचार्य ने 26 छात्रों के परीक्षा में सम्मिलित होने के आवेदन फॉमज़् नहीं भरे गए। जबकि विलंब शुल्क के साथ 24 फरवरी 2022 तक परीक्षा फार्म भरे जा सकते थे। इस लापरवाही के चलते छात्र परीक्षा से वंचित हो सकते थे। लेकिन स्थानीय प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष प्रयास द्वारा इन बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित किया गया।