भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत ने आखिरी बॉल पर रोमांचक जीत दर्ज की। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 182 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने शिखर धवन के 92 रन और ऋषभ पंत के 58 रनों की बदौलत अंतिम गेंद में जीत हासिल कर ली।