मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने अपने कार्मिकों एवं प्रशिक्षुओं के लिए नया ग्रुप इंश्योरेंस करवाया है, जिसके तहत सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना मृत्यु होने की स्थिति में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के कार्मिकों को 20 लाख एवं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों को 15 लाख के बीमा का लाभ मिलेगा।
जनरेटिंग कंपनी ने अपने सर्कुलर में कहा कि कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है कि 22 अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त कार्मिकों व प्रशिक्षुओं के लिए जनवरी 2018 से लागू की गई समूह बीमा के स्थान पर सभी कंपनी कैडर के कार्मिकों एवं प्रशिक्षुओं के लिए फरवरी 2022 से एक नई समूह बीमा पॉलिसी ली गई है।
कंपनी ने कहा कि नई ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के कार्मिकों के लिए जीएसटी सहित मासिक कटौती 432 रुपये की जाएगी, वहीं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों के लिए जीएसटी सहित मासिक कटौती 324 रुपये की जाएगी।