उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए आउटसोर्स कर्मियों सहित एमपी ट्रांसको के 46 कार्मिक पुरस्कृत

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 कार्मिकों को प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी ने एक समारोह में सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि के साथ पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कहा कि विद्युत सहित अन्य क्षेत्र करोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षो में बहुत प्रभावित हुए हैं पर शासन की मंशानुसार उपभोक्ताओं को 24X7 विद्युत आपूर्ति करने में ट्रांसकों लगातार सक्रिय रहा और इन्हीं जैसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के प्रयासों से पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कारण पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई व्यवधान नहीं आया। उन्होंने पुरस्कृत कार्मिकों को बधाई देते हुये सभी  कार्मिकों को भी इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

पुरस्कृत कार्मिकों में कार्यपालन अभियंता हितेश कुमार तिवारी, राजेश्वर सिंह ठाकुर, लेखाधिकारी सुमित सुपतकर, सहायक अभियंता शैलेश मौर्या, जेएन श्रीवास्तव, अनिल कुमार द्विवेदी, सहायक मानचित्रकार जीएस दुबे, कनिष्ठ अभियंता आशीष जैन (साहित्य), प्रवीण कुमार त्रिपाठी, अजीत सिंह श्रीवास, इमरान खान, वीरेन्द्र कुमार अहिरवार, प्रकाश चंद्र अनुरागी, नीलेश वास्त्री, हरीशचंद्र धुर्वे, मुकेश वर्मा, बाबूलाल पटेल, अंकित कुमार राठौर, विजय गौतम, रामकुमार मेश्राम, कार्या. सहायक रमेश कुमार शिवहरे, आनंद मालवीय, लाईन स्टाफ रामदास राय, लाखाराम कुशवाहा, अभिषेक पाण्डेय, वाल्मीक सिंह पटेल, कृष्णकांत तिवारी, पवन कुमार बैरागी, महेश गुजराती, सूरभान वर्मा, (खेल) वाहन चालक, अजय कोरी, महादेव प्रसाद सोनी तथा आउटसोर्स कर्मचारी रामपाल यादव, सौरव साहू, योगेन्द्र दुबे, ऊर्जा प्रजापति, भावना गुप्ता, धीरज गोयल, नीरज लोधी, रवि नागर, भूपेन्द्र नागर, विष्णु प्रजापति, राकेश बिसरिया, मनोज वर्मा, पदम कुशवाहा तथा रत्नेश चंदेल शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य अभियंता (मानव संसाधन एवं प्रशासन) संदीप गायकवाड ने किया। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक तकनीकी अविनाश वाजपेयी सहित सभी  कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। आभार प्रर्दशन मुख्य अभियंता परीक्षण एवं संचार इजी. राजेश श्रीवास्तव ने किया। इस पर सभी विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे।