ओएफके जबलपुर में डे-नाईट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 12 अप्रैल से

ओएफके जबलपुर में स्व. आरएस त्रिपाठी ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता जबलपुर का प्रतिष्ठित खेल टूर्नामेंट है, जो कि दूधिया रोशनी में खेले जाने वाला संस्कारधानी का अनोखा टूर्नामेंट है। इसमें हिस्सा लेने की इच्छुक टीमें 11 अप्रैल शाम 6 बजे तक गुप्ता स्टूडियो रांझी, बालाजी स्पोर्ट्स रांझी, लखेरा जनरल स्टोर खमरिया में अपना फॉर्म लेकर जमा कर सकते हैं।

उद्घाटन मैच आईआर ट्रॉफी जीएम इलेवन ओएफके बनाम यूनियन/एसोसिएशन के मध्य 12 अप्रैल शाम 6 बजे से होगा। प्रतियोगिता अंतर अनुभागिय एवं ओपन दो रूप में आयोजित की जा रही है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दूधिया रोशनी में खेली जाने वाली प्रतियोगिता स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में नगद पुरस्कार के साथ-साथ कई आकर्षक पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

यूनियन के अरुण दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आईएनडीडब्ल्यूएफ महामंत्री आनंद शर्मा, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, अनुपम भौमिक, महेंद्र रजक, टी जेरोल्ड, धर्मेंद्र कोरी, धर्मेंद्र रजक, मुकेश विनोदिया, हिर्देश यादव, राहुल चौबे, आशीष तिवारी, जीजो सी जैकब, महबूब खान, उदय जसवाल, चंद्रशेखर सिंह, सुनील खत्री, अनुज मिश्रा, रवि चंद्रा, भूपेंद्र गोटिया, रविकांत मिश्रा, अमित गुप्ता, राहुल पटेल, शिवम् शुक्ला, विमल, ललित जाट, रामबाबू, आनंद तिवारी, मुकेश पांडे, शेख शकील, चंदन पटेल, विकास कुमार, अशोक कुमार, मंजीत, हेमंत, अनुज सेना सिन्हा, राकेश कनौजिया ने आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।