मध्य प्रदेश मंत्रि-परिषद का फैसला: राज्य के 13 मार्गों पर केवल व्यावसायिक वाहनों से वसूला जाएगा टोल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा यूजर फी योजना में 13 मार्गों पर केवल व्यावसायिक वाहनों से टोल संग्रहण किये जाने का अनुमोदन किया।

जिन मार्गों पर सिर्फ व्यावसायिक वाहनों से टोल वसूली की जाएगी, उनमें होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग (एसएच-67) 70 किमी, होशंगाबाद-टिमरनी मार्ग (एसएच-67) 72.40 किमी, हरदा-आशापुर-खण्डवा मार्ग (ए.एच-71) 113.20 किमी, सिवनी-बालाघाट मार्ग (एसएच-72) 87 किमी, रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मार्ग (एसएच-29 एवं 62 ) 101.50 किमी।

साथ ही पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर मार्ग (एसएच-67) 161 किमी, देवास- उज्जैन-बड़नगर-बदनावर मार्ग (एसएच-64) 98.25 किमी, रीवा-ब्यौहारी मार्ग (एसएच-57) 80 किमी, ब्यौहारी-शहडोल मार्ग (एसएच-57) 85 किमी, रतलाम-झाबुआ मार्ग (एसएच-26) 102 किमी, गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग (एसएच-16) 45 किमी, मलेहरा-लौंदी-चांदला-अजयगढ़ मार्ग (एसएच-12) 60 किमी और चांदला-सरवई-गौरीहर-मतौंड मार्ग (एसएच-5) 43.70 किमी शामिल है। 

इसके अलावा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को 10 अनुबन्ध को यथास्थिति नियमानुसार समाप्त कर पुनः केवल व्यवसायिक वाहनों से टोल के लिए निविदा आमंत्रण कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रबंध संचालक मप्र सड़क विकास निगम को अधिकृत किया गया।