पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अजय कुमार मिश्रा ने मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रबंध संचालक को स्मरण पत्र प्रेषित कर, शीघ्र अति शीघ्र समस्याओं के निराकरण हेतु मांग की है।
प्रमुख समस्याओं में कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों हेतु ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी लागू किये जाने, उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों को उपकेन्द्रों का प्रभारी बनाये जाने, परीक्षण परिचारक तथा लाइन परिचारक को परीक्षण सहायक तथा लाइन सहायक के पद का चालू प्रभार दिए जाने, अतिकाल का भुगतान सातवें वेतनमान से किये जाने तथा अधिकारियों कर्मचारियों के 132/220/400 केवी सब-स्टेशन मुख्यालय में आवास की व्यवस्था एवं मरम्मतत कराये जाने को लेकर स्मरण पत्र प्रेषित कर अति शीघ निराकरण की मांग की गई है।