मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में गुणवत्ता सर्किल की स्थापना की जाएगी। इस बात का निर्णय दो दिवसीय गुणवत्ता सर्किल विषय पर आयोजित कार्यशाला में लिया गया।
क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया भोपाल के सब चेप्टर के सचिव पद्मश्री बीएल चौकसे व मुनीर खान ने पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप व जल विद्युत गृहों के साथ जबलपुर के 11 सर्किल के अभियंताओं व कार्मिक अधिकारियों को गुणवत्ता के विभिन्न स्तरों व उसे उच्चतर मापदंडों पर ले जाने की तकनीक व तरीकों पर प्रशिक्षण दिया।
छह सर्किल को गोल्ड पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पूर्व चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ट्रेन द ट्रेनर्स में पावर जनरेटिंग कंपनी के दस कार्मिकों ने भाग लिया।
मध्यप्रदेश पवार जनरेशन कंपनी के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह ने गुणवत्ता अवधारणा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रत्येक स्तर पर इसे लागू कर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि क्वालिटी सर्किल के माध्यम से कंपनी के प्रत्येक कार्मिक को प्रशिक्षित किया जाएगा। डायरेक्टर कॉमर्शियल प्रतीश कुमार दुबे ने गुणवत्ता के प्रति अभियंताओं व कार्मिकों की रूचि, उत्साह व संवेदनशीलता की सराहना की।