Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीविश्व विख्यात साँची बनेगी सोलर सिटी, सौर ऊर्जा से होगा 7.3 मेगावाट...

विश्व विख्यात साँची बनेगी सोलर सिटी, सौर ऊर्जा से होगा 7.3 मेगावाट बिजली का उत्पादन

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित एक छोटा सा कस्बा साँची, जो स्तूपों और बौद्ध तीर्थ स्थल के लिए विश्‍व विख्यात है, अब जल्द ही देश की पहली सोलर सिटी के रूप में भी जाना जाएगा। साँची में सौर ऊर्जा से 7.3 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इससे बिजली आपूर्ति में आत्म-निर्भर होने के साथ ही साँची की अगले पाँच वर्षों की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति सौर ऊर्जा से सुनिश्चित होगी।

सोलर सिटी बनने से साँची की बिजली आवश्यकता की पूर्ति सौर ऊर्जा से की जाएगी। साथ ही सौर स्ट्रीट लाइट, गार्डन लाइट, स्टड लाइट, हाई-मास्ट लाइट, सौर पेयजल कियोस्क, लोक परिवहन के लिए बेटरी चलित ई-रिक्शा, चार्जिंग स्टेशन, अक्षय ऊर्जा आधारित संयंत्र विंड टर्बाइन एवं पिजो इलेक्ट्रिक जनरेटर्स स्थापित किये जाएंगे।

इसी क्रम में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा साँची में ग्रीन इनर्जी को बढ़ावा देने एवं सोलर रूफटॉप लगाने के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्‍य से 12 से 18 दिसंबर तक साँची में सोलर रूफटॉप नोडल एजेंसियों के माध्यम से जन-जागृति शिविर लगाये जाएंगे। शिविर में सोलर लगाने के लाभ एवं सोलर रूफटॉप लगाने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।

साँची में 12 दिसंबर को हेडगेवार कॉलोनी, साँची टाऊन (साँची स्तूप) बसस्टेंड, 13 दिसंबर को साँची टाऊन, नियर प्राईमरी हेल्थ सेन्टर, रेल्वे स्टेशन के पास, हेडगेवार कॉलोनी, बस स्टेंड, 14 दिसंबर को हेडगेवार कॉलोनी, साँची टाऊन, 15 दिसंबर को साँची टाऊन, तहसील कार्यालय, हेडगेवार कॉलोनी, 17 दिसंबर को हेडगेवार कॉलोनी एवं 18 दिसंबर को साँची टाऊन साँची स्तूप में सोलर जन-जागृति शिविर लगाये जायेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर