मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने संस्कारधानी जबलपुर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऐतिहासिक नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर गतिमान है। कोविड-19 के संकट काल में मोदी जी ने न सिर्फ भारतवासियों के जीवन की रक्षा की, बल्कि भारत ने स्वयं वैक्सीन तैयार की और कई देशों को भेजी भी।
सीएम चौहान ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति कर रहा है। हमारी विकास दर सतत बढ़ रही है, कृषि में हमारे किसानों ने चमत्कार कर दिया है। वादा करता हूं कि मध्यप्रदेश सबसे बेहतरीन सड़कों का राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरप्लस स्टेट बन रहा है। अब कोयले और पानी से ही नहीं, हम सौर ऊर्जा से भी बिजली बनाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ हैं। ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा। हमारा संकल्प है कि हर घर सोलर पैनल लगे और धीरे-धीरे घर की जरूरत की बिजली घर में ही बनने लगे। पानी, बिजली, सड़क या शिक्षा हो, मध्यप्रदेश बेहतर कार्य कर रहा है।
सीएम चौहान ने कहा कि देश आजाद हुआ, अंग्रेज चले गए, लेकिन अंग्रेजी बनी रही। जब दूसरे देश अपनी भाषा में उच्च शिक्षा की व्यवस्था कर सकते हैं, तो हम क्यों नहीं? मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया और मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हिंदी में शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँवों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए 20 से 25 किमी के दायरे में सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लास, लैब, लाइब्रेरी तथा प्ले ग्राउंड यहाँ सब होगा। बच्चे बस से स्कूल पढ़ने आएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कारधानी जबलपुर में यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता है कि एक औद्योगिक क्षेत्र जबलपुर में भी बसाया जाएगा। यहां गारमेंट्स और टेक्सटाइल की यूनिट बनेगी, रहवासी प्लॉट्स भी होंगे, यहां होटल, हॉस्पिटल और मॉल के लिए भी जगह होगी। इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भारत सहित विश्व भर से आए, उद्योगपतियों ने ₹15.42 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की घोषणा की है। यह उद्योग पूरे मध्यप्रदेश सहित महाकौशल क्षेत्र में भी आएंगे। एक ग्लोबल स्किल पार्क राजधानी भोपाल में बन रहा है। दूसरा स्किल पार्क संस्कारधानी जबलपुर में बनाया जाएगा।
सीएम चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर 19.76 प्रतिशत है। प्रचलित दरों पर हिन्दुस्तान में सबसे तेज विकास की दर हमारे प्रदेश की है। देश की अर्थव्यवस्था में कभी प्रदेश का योगदान 3.6 प्रतिशत होता था, जो बढ़कर 4.6 फीसदी हो गया है। अभी मध्यप्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन हुआ, प्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश की प्रगति को देखकर गदगद थे। ji 0 की कई बैठकें मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली हैं।
सीएम चौहान ने कहा कि हमारा प्रदेश निरंतर बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेजों की श्रृंखला हमने प्रारंभ की। 7 मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं, बाकी पर काम चल रहा है। हमारा संकल्प स्मार्ट विलेज है। गाँव में बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति का संकल्प हमने लिया है। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना आवास के नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना बनाई, अब मैं इस योजना का विस्तार कर रहा हूं। अब किसी भी कारण से अगर किसी बच्चे के माता-पिता नहीं है, तो यह सरकार की जिम्मेदारी होगी कि उन बच्चों के आवास और शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करें। हमारा संकल्प है कि गांव में रहने वाली बहनों की भी आय ₹10000 महीना होनी चाहिए। सामाजिक समरसता के साथ सभी वर्ग के कल्याण के मंत्र के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।
सीएम चौहान ने कहा कि इस साल एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियों की भर्ती की जाएगी। मैं चाहता हूं कि सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं, बेटे-बेटियां अपना रोजगार भी शुरू करें। मध्यप्रदेश की धरती पर अपने कमजोर भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। जनजातीय भाई-बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमने पेसा एक्ट लागू कर उन्हें जल, जंगल, जमीन का मालिक बनाने का काम किया है। हम सब मिलकर अपने मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ झोंककर काम करें। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का हमने ठाना है, इसमें आप सभी का सहयोग चाहिये।