Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीएमपी के ड‍िस्ट्रीब्यूशन सिस्ट्म का होगा कायाकल्प, हम सब मिल कर हासिल...

एमपी के ड‍िस्ट्रीब्यूशन सिस्ट्म का होगा कायाकल्प, हम सब मिल कर हासिल करेंगे बिजली आपूर्ति का लक्ष्य: एमडी राजेन्द्रन

मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्रन ने पाण्डुताल मैदान में ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हम सब मिल कर एक स्थायी, सुलभ, सस्ती और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति करने के लक्ष्य को हासिल करेंगे। जो हमें सही मायनों में उस भविष्य की ओर ले जाएगा जिसमें हमारे बच्चे अपनी बेहतर जिंदगी जी सकें। मध्यप्रदेश के लिए वर्ष 2022-23 इस दृष्ट‍ि से महत्वपूर्ण है क‍ि हम ने उर्जा सुरक्षा एवं ऊर्जा उपलब्धता को काफी सीमा तक अर्जित कर लिया है। प्रदेश की जनरेटिंग, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मैनेजमेंट कंपनी के सभी कार्मिकों के परिश्रम, बेहतर प्रबंधन और दृढ़ता की बदौलत प्रदेश की आबादी, कुटीर और छोटे उद्योग व बड़े उच्चदाब उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, वहीं कृषि‍ उपभोक्ताओं को औसतन 10 घंटे बिजली प्रदाय किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल प्रतीश कुमार दुबे, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव कुमार गुप्ता सहित सहित बड़ी संख्‍या में अभियंता, कार्मिक, सेवानिवृत्‍त कर्मी, महिलाएं व बच्‍चे उपस्थित थे।

प्रदेश के इतिहास में सर्वाध‍िक बिजली सप्लाई का रिकार्ड

एमडी राजेन्द्रन ने कहा कि में 13 जनवरी 2023 को मध्यप्रदेश में बिजली की शीर्षस्थ मांग 17170 मेगावाट की सफलतापूर्वक सप्लाई की गई। य‍ह पिछले वर्ष के 15692 मेगावाट से 1478 मेगावाट या 9 प्रतिशत अध‍िक है। 11 जनवरी 2023 को प्रदेश के इतिहास की सर्वाध‍िक 3210.71 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गई।

ताप विद्युत गृहों द्वारा अभी तक का सर्वाध‍िक उत्पादन

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अत‍िथ‍ि रघुराज राजेन्द्रन ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों द्वारा दिसंबर माह तक 19832 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया जो कि ताप विद्युत गृहों का अभी तक का सर्वाध‍िक विद्युत उत्पादन है। ताप विद्युत गृहों द्वारा अभी तक की न्यूनतम व‍िश‍िष्ट तेल खपत 0.70 मिली लीटर प्रति इकाई अर्जित की। पावर जनरेटिंग कंपनी के कुछ ताप विद्युत गृहों ने सौ एवं उससे अध‍िक दिनों तक अनवरत संचालित रहने का नया रिकार्ड बनाया। पावर जनरेटिंग कंपनी के गांधी सागर, राजघाट एवं मरहीखेड़ा जल विद्युत गृहों द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में पिछले पांच वर्षों का सर्वाध‍िक बिजली उत्पादन किया गया।

ट्रांसमिशन लॉसेस 2.63 प्रतिशत पर सीमित रखना बड़ी सफलता

पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्रन ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की वर्तमान वित्तीय वर्ष में ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़ कर 76629 एमवीए हो गई। एमपी ट्रांस्को ने अपने ट्रांसमिशन लॉसेस को 2.63 प्रतिशत पर सीमित रख कर बड़ी सफलता हासिल की। कंपनी द्वारा प्रदेश में भोपाल व इंदौर में एक-एक जीआईएस सब स्टेशनों की स्थापना की गई। ग्वालियर में जीआईएस सब स्टेशन का कार्य शुरू हो गया। एमपी ट्रांस्को के ट्रांसमिशन सिस्ट्म ने पहली बार 17000 मेगावाट से अधि‍क की बिना किसी रूकावट की हेंडलिंग की। एमपी स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर को देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर के रूप में चुना गया।

आरडीएसएस से प्रदेश के ड‍िस्ट्रीब्यूशन सिस्ट्म का होगा कायाकल्प

प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के लिए बिजली वितरण का कार्य चुनौतीपूर्ण है। केन्द्र व राज्य शासन की आरडीएसस (RDSS) का प्रभावी क्रियान्वयन प्रदेश की तीनों ड‍िस्ट्रीब्यूशन कंपनियों किया जा रहा है। इससे प्रदेश के ड‍िस्ट्रीब्यूशन सिस्ट्म और ड‍िस्कॉम की वित्तीय स्थि‍ति में सुधार होगा। RDSS में प्रदेश में आगामी तीन वर्षों में नए ग्रिड, 33 व 11 केवी की लाइनें, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, एलटी लाइन के कार्य कराए जाएंगे। पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। विद्युत वितरण कंपनि‍यां उपभोक्ताओं की बेहतर सेवा एवं गुणवत्तापूर्वक बिजली आपूर्ति के साथ-साथ वित्तीय स्थि‍ति को और बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।

समारोह में सुरक्षा निरीक्षक प्रवीन कपूर के नेतृत्व में सुरक्षा विभाग के प्लाटून व बालक मंदिर स्कूल की छह टुकड़‍ियां परेड में शामिल हुईं। सुरक्षा विभाग के बैंड दल और बालक मंदिर स्कूल के बैंड दल ने राष्‍ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनों को प्रस्‍तुत किया। केन्‍द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के बाल कलाकारों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए। समारोह का संचालन एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के जनसम्पर्क अधिकारी पंकज स्वामी और आभार प्रदर्शन पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर