पुलवामा हमले के बाद उत्तर प्रदेश में आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है। यूपी के देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज अहमद तेली को गिरफ्तार किया गया है। शाहनवाज जम्मू कश्मीर के कुलगाम का रहनेवाला है। इसके अलावा आकिब मलिक भी पुलवामा का रहने वाला है। शाहनवाज उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर काम करता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी एटीएस ने देवबंद में छापेमारी कर 11 कश्मीरियों को उठाया है। इनमें से दो को गिरफ्तार किया गया और दो से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार दोनों कश्मीरियों को पुलवामा आतंकी हमले की पूरी जानकारी थी। उनके मोबाइल से जैश ए मोहम्मद सहित तमाम आतंकियों की वीडियो बरामद किया गया है। आतंकी हमले से जुड़ी जानकारियां भी एटीएस को मिली हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर आतंकियों की भर्ती कराते थे। शाहनवाज लंबे समय से देवबंद में बिना एडमिशन के पढ़ाई कर रहा था। लेकिन इसका नाम मदरसे के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है।