Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीमध्य प्रदेश में खोले जाएंगे 730 पीएम श्री स्कूल, बुधनी में खुलेगा...

मध्य प्रदेश में खोले जाएंगे 730 पीएम श्री स्कूल, बुधनी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार संचालित पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे। निर्णय के अनुसार प्रदेश में कुल मिलाकर 730 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे। जिनमें सभी 313 विकासखंडों में 2-2 यानि कुल 626 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में 104 स्कूल खुलेंगे।

कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बुधनी में 714 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। कॉलेज से संबद्ध 500 बिस्तर का अस्पताल होगा। 60 सीट प्रवेश क्षमता का नर्सिंग कॉलेज और 60 सीट प्रवेश क्षमता के पैरामेडिकल महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर