मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रदेश के अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में 1000वां ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर एक उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। 132 KV सब-स्टेशन हरदा में 63 MVAक्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित एवं ऊर्जीकृत कर एमपी ट्रांसको ने यह सफलता प्राप्त की है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देते हुए इसे प्रदेश के लिए गौरव बताया है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि एमपी ट्रांसको ने इसके पूर्व भी अनेक उपलब्धियां हासिल कर देश की ट्रांसमिशन यूटिलिटी में प्रमुख स्थान बनाया है। एमपी ट्रांसको 2.63 प्रतिशत पारेषण हानि के साथ देश में न्यूनतम पारेषण हानि वाली ट्रांसमिशन यूटिलिटी है, इसके अलावा एमपी ट्रांसको की ट्रांसमिशन सिस्टम उपलब्धता निर्धारित 98.5 प्रतिशत के विरूध्द देश में सर्वश्रेष्ठ 99.45 प्रतिशत है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि एम पी ट्रांसको में इस 1000वें ट्रांसफार्मर की स्थापना से प्रदेश की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़कर 77109 MVA की हो गयी है, जिसमें 400 KV में 11200, 220 KV में 31875 MVA तथा 132 KV में 34034 MVA शामिल है।
414 अति उच्चदाब सब-स्टेशन है एमपी ट्रांसको के नेटवर्क में
एम पी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नेटवर्क में 414 अति उच्चदाब के सब-स्टेशन क्रियाशील है जिसमें 400 KV वोल्टेज स्तर के 14, 220 KV के 88 सब-स्टेशन तथा 132 KV वोल्टेज स्तर पर 312 सब-स्टेशन शामिल है।
3 वोल्टेज लेवल पर क्रियाशील है 1000 ट्रांसफार्मर
एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी में 400 KV वोल्टेज स्तर के 36, पावर ट्रांसफार्मर 220 KV के 208 पावर ट्रांसफार्मर तथा 132 KV वोल्टेज स्तर पर 756 पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील है।
वर्ष 22-2023 में किया रिकार्ड विद्युत प्रदाय
एमपी ट्रांसको के नेटवर्क से प्रदेश में वर्ष 2022-23 में 88850 मिलियन यूनिट विद्युत प्रदाय किया गया जो आज तक का सर्वश्रेष्ठ है।
पारेषण लाइने 41000 सर्किट किलोमीटर से ऊपर
प्रदेश में एमपी ट्रांसको की पारेषण लाइने 41527.76 सर्किट किलोमीटर में स्थापित हैं जिनमें लगे 87258 टावरों से प्रदेश में विद्युत का पारेषण होता है।
हरदा जिले को मिला 1000वां ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत करने का गौरव
एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने बताया कि हरदा जिले के 132 KV सब-स्टेशन हरदा में 7.5 करोड़ की अनुमानित लागत से 63 MVA क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया है। इससे जहां सब-स्टेशन की क्षमता बढ़कर 189 MVA हो गयी है वहीं हरदा जिले की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़कर 839 MVA की हो गयी है। एमपी ट्रांसको हरदा जिले में एक 220 KV सब-स्टेशन हंडिया तथा 132 KV के 3 सब-स्टेशनों हरदा, खिरकिया एवं सुल्तानपुर के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है।
यह उल्लेखनीय है कि विद्युत प्रदाय अधिक होने पर पारेषण हानि भी बढ़ने की संभावना होती है, किन्तु वर्ष 2022-23 में पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत से अधिक विद्युत प्रदाय किया गया फिर भी एमपी ट्रांसको में पारेषण हानियां पिछले वर्ष के बराबर अर्थात् 2.63 प्रतिशत ही रही है।