मध्य प्रदेश के किसानों को शिवराज सरकार ने राहत देते हुए समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन की तारीख आगे बढ़ा दी है, अब किसान मंडी में 7 अगस्त तक अपनी उपज बेच सकेगा और इसके लिए किसान 31 जुलाई 2023 तक स्लॉट बुक कर सकते हैं।
प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में एक बार फिर समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन की तारीख को 31 जुलाई से बढ़ा कर 7 अगस्त करने का निर्णय लिया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्णय के पालन में आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि एमएसपी पर उपार्जन के लिये किसान भाई 31 जुलाई 2023 तक स्लॉट बुक कर सकते हैं।