मध्य प्रदेश सेपक टकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह राजपूत एवं महासचिव प्रतीक केशरवानी द्वारा यूथ हॉस्टल रानीताल में आयोजित किया गया। जिसमें टेक्निकल डायरेक्टर आशीष मिश्रा, रेफरी कमीशन चेयरमैन किशोर साकेत, मास्टर ट्रेनर उमंग चतुर्वेदी, रामकिशोर चौरसिया, अतिथि प्रदीप अभद्रे जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी, भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशासक कुलदीप सिंह बरार, यूथ हॉस्टल प्रभारी रमेश परिहार की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव दिग्विजय सिंह, जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग चंदा सोनी द्वारा शुभकामना दी गई, जिसमे छतरपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सागर, भोपाल, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, डिंडोरी, मंडला एवम जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के 20 जिलों में लगभग 45 रिफेरियो को सेपक टकरा खेल के नियम व बारीकियां सिखाई जायेगी।