सितम्बर से नहीं आएंगें बढ़े हुए बिजली बिल: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

एमपी सरकार द्वारा एक किलोवाट तक घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की 31 अगस्त 2023 तक की राशि आस्थगित की गई है।

ऐसे उपभोक्ताओं को आज ऊर्जा मंत्री ने उनके आस्थगित के पत्र सौंपे।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर शहर के कुल 60 हजार 161 उपभोक्ताओं के कुल 135 करोड रुपये एवं ग्वालियर ग्रामीण के कुल 69 हजार 274 उपभोक्ताओं के 103 करोड रुपये की राशि आस्थगित कर छोटे उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सितम्बर से उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली बिल नहीं आयेगें। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्वालियर में तेजी से विद्युत के सुदृणीकरण का कार्य किया जा रहा है। घरों के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइनों को हटाकर मोनोपोल लगाये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इससे विद्युत की ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही विद्युत सबस्टेशन बनाये जा रहे हैं और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढाई जा रही है।