मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित 45 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने जीत लिया। केन्द्रीय कार्यालय के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत मुकाबले में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता।
व्यक्तिगत मुकाबले में केन्द्रीय कार्यालय के पंकज साठे प्रथम, महेश बलोदी द्वितीय व हितेश परमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर का प्रतिनिधित्व पंकज साठे, महेश बलोदी, हितेश परमार, प्रफुल्ल त्रिवेदी व सुरेन्द्र इंगले ने किया।
केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के विजेता बनने पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव कार्यालय आलोक श्रीवास्तव, सचिव वित्त देवेन्द्र चढ़ोकार व परिषद के कार्यालय प्रभारी एनबी क्षत्रिय ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।