AIIMS जैसे हेल्थ सेंटर की आवश्यकता सीमांचल को एक मुद्दत से है। आईये आज हम सब सीमांचलवासी अपने इस वाज़िब मांग पर एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करें। आज पीपुल्स पॉवर की टीम को AIIMS जैसे ज्वलंत मुद्दे पर पूरे सीमांचल के सहयोग और समर्थन की जरूरत है।
हमें इस बात का पूरा भरोसा है की ये नव गठित सरकार अपने सीमांचल के लिए AIIMS जैसे हेल्थ सेंटर को लाने में जरूर सहयोग करेगी और AIIMS जैसे संवेदनशील मुद्दे पर जो आज हम सीमांचल वासियों की सबसे अनिवार्य आवश्यकता है; पूरा सीमांचल एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करेगा और इस लोकसभा सत्र में ही इसे पूरी तरह प्राप्त करने में सफ़ल रहेगा। अपने सीमांचल में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के अभाव और प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों के नकारात्मक वर्चस्व, व्यावसायिक दृष्टिकोण और आर्थिक मनमानी के कारण समाज के कई प्रबुद्ध वरिष्ठजनों और प्रियजनों को असमय काल-कलवित होते पथराई नजरों से देखते हुए और अपने सीमांचल के लिए AIIMS जैसे हेल्थ सेंटर का संकल्प लेते हुए…
– स्नेहा किरण
प्रवक्ता- पीपुल्स पॉवर परिवार
(सकारात्मक राजनीति की सहयोगी भावना के साथ एक सामाजिक संगठन)