Thursday, December 19, 2024
HomeएमपीNPS रद्द करने 8 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठेंगे रेल कर्मचारी,...

NPS रद्द करने 8 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठेंगे रेल कर्मचारी, डब्ल्यूसीआरएमएस ने बताया अभिशाप

रेल कर्मचारियों के लिये अभिशाप बन चुकी न्यू पेंशन स्कीम की समाप्ती के लिये रेल मजदूर संघ ने आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिये तैयारी कर ली है।

एनएफआईआर के आह्वान पर डब्ल्यूसीआरएमएस ने अगामी 8 से 11 जनवरी 2024 को पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय एवं भोपाल, कोटा व जबलपुर मंडल के सतना, सागर, दमोह, कटनी, ब्यौहारी, नरसिंहपुर, बीना, पिपरिया, इटारसी, हरदा, गुना, विदिशा, सिहोरा, सवाइमाधोपुर, बयाना, गंगापुरसिटी, तुगलकाबाद, बूंदी, आलोट, समेत समस्त स्टेशनों, कार्यालयों एवं डिपो पर एक साथ 4 दिवसीय भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है। 

यह भूख हड़ताल पमरे में ही नही बल्कि पूरे भारतीय रेल एक साथ की जायेगी, जिससे सरकार मजबूर होकर युवा रेल कर्मियों के लिये एनपीएस को रद्ध कर ओपीएस लागू करे। संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि भूख हड़ताल आंदोलन के लिये रेल मजदूर संघ युवा रेल कर्मचारियों को जागरूक कर रहा है और बड़ी संख्या में रेल कर्मी संगठन के इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर