Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीएमपी ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग में पहली बार खेलेगी महिला टीमें, आउटसोर्स...

एमपी ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग में पहली बार खेलेगी महिला टीमें, आउटसोर्स कर्मियों की टीम भी होगी शामिल

एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में द्वितीय अंतर विभागीय ट्रांसको प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 5 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी पांडूताल मैदान रामपुर में प्रातः 11:30 बजे करेगें।

प्रतियोगिता के संयोजक एससी घोष ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न विभागों की 4 टीमें हिस्सा ले रहीं है। इसमें ट्रांसमिशन कंपनी के कार्मिक एवं बाह्यप्रदाता सेवाकर्मी हिस्सा लेगें।

इसके साथ ही लीग में पहली बार एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के वेंडर्स एवं लाइजनर्स की भी एक टीम हिस्सा लेगी, जिसका मुकाबला एमपी ट्रांसको की टीम से होगा। प्रतियोगिता का पहला मैच स्टार स्ट्राइकर्स और पावर एंजिल्स के बीच होगा। 

इस बार क्रिकेट लीग को विस्तृत आयाम दिया गया है। इसमें पहली बार महिला कार्मिकों की सक्रिय भागीदारी के लिए एमपी ट्रांसको की तीन महिला टीमें भी लीग में हिस्सा लेगी, जिसमें स्टार स्ट्राइकर्स, पावर एंजिल्स एवं पॉवर प्रिंसेस शामिल रहेगीं।

आयोजन समिति में एससी घोष (संयोजक) के अलावा कार्यपालन अभियंता हितेश तिवारी, सुरेश त्रिवेदी, मंयक पंजवानी, इकबाल खान, श्रीमती क्षमा शुक्ला, सुश्री अंजू नीखरे, तरूण विजयकर एंव अनिल शर्मा शामिल हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर