Wednesday, December 25, 2024
Homeखेलयात्रीगण कृपया ध्यान दें: घंसौर एवं केवलारी स्टेशन पर भी रुकेंगी जबलपुर-गोंदिया...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: घंसौर एवं केवलारी स्टेशन पर भी रुकेंगी जबलपुर-गोंदिया रूट की दो एक्सप्रेस ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर से गुजरने वाली रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस का घंसौर स्टेशन पर एवं शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का केवलारी स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया गया।

गाड़ी संख्या 11756/11755 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में 14 जनवरी 2024 से घंसौर स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11756 का घंसौर स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 23:36/23:38 बजे एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11755 का घंसौर स्टेशन में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 00:13/00:15 बजे रहेगा।

गाड़ी संख्या 11202/11201 शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में 14 जनवरी 2024 से केवलारी स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। शहडोल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11202 का केवलारी स्टेशन में आगमन/प्रस्थान दोपहर 12:05/12:07 बजे एवं नागपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11201 का केवलारी स्टेशन में आगमन/प्रस्थान दोपहर 13:14/13:16 बजे रहेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर