Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीएमपी के सभी स्कूल-कॉलेजों में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश, आदेश जारी

एमपी के सभी स्कूल-कॉलेजों में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश, आदेश जारी

स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश के सभी विद्यालयों में सोमवार 22 जनवरी, 2024 को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए घोषित किया गया है।

इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन के उपलक्ष्य में 22 जनवरी सोमवार को प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पूर्ण दिवस का अवकाश घोषित किया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जारी आदेश में राज्य शासन के द्वारा अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में सोमवार 22 जनवरी 2024 को आधे दिवस का (अपरान्ह 2:30 बजे तक) अवकाश घोषित किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर