Monday, October 28, 2024
Homeखेलजनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- धन...

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- धन का अभाव किसी के इलाज में नहीं बनेगा बाधा

गोरखपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन सोमवार को लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों की समस्याओं का निस्तारण तेजी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से लेने और संवेदनशीलता से उनका समाधान सुनिश्चित कराने को कहा।

सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद गए और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। सबको आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं। कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू माफिया के रूप में चिन्हित कर सख्ती करें। इनके खिलाफ होने वाली कार्रवाई नजीर बननी चाहिए। प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए सीएम योगी ने हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद करने के निर्देश दिये।

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि पैसे की तंगी से किसी का भी इलाज नहीं रुकने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि संबंधित मरीज के इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को पूर्ण कर इसे जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए। इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए धन अवमुक्त हो जाएगा। जनता दर्शन के दौरान कुछ महिलाओं संग पहुंचे उनके बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार और आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट दिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर