Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीएमपी में अवैध पटाखा रखने पर पहली बड़ी कार्रवाई, व्यापारी गिरफ्तार

एमपी में अवैध पटाखा रखने पर पहली बड़ी कार्रवाई, व्यापारी गिरफ्तार

सागर (हि.स.)। हरदा में हुई पटाखा फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के तत्काल पश्चात कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के द्वारा जिले में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को अवैध पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को जिले के बंडा विकासखंड में राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि एसडीएम संदीप सिंह परिहार के साथ बंडा के कपड़ा व्यापारी शैलेंद्र जैन पुत्र प्रकाश चंद्र जैन निवासी बरा चौराहे पर अवैध रूप से कपड़ा दुकान के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर 100 किलो से अधिक का अवैध पटाखा भंडारण किए हुए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए शैलेंद्र पुत्र प्रकाश चंद जैन पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।

साथ ही संपूर्ण अवैध भंडारण को थाना भंडारण बंडा में लाकर रखवाया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर बंडा थाना प्रभारी नासिर फारूकी सहित थाना स्टाफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर