Thursday, October 31, 2024
Homeखेलनेस्ले को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 655.61 करोड़ रुपये का मुनाफा

नेस्ले को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 655.61 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली (हि.स.)। रोजमर्रा इस्तेमाल का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4.38 फीसदी उछलकर 655.61 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 628.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

नेस्ले इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4.38 फीसदी बढ़कर 655.61 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 628.06 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान उसकी शुद्ध आय 8.27 फीसदी बढ़कर 4,583.63 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मे यह 4,233.27 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुताबिक 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान नेस्ले इंडिया का कुल खर्च 6.11 फीसदी बढ़कर 3,636.94 करोड़ रुपये रहा है। इस तिमाही में नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 8.86 फीसदी बढ़कर 4,421.79 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,061.85 करोड़ रुपये रही थी।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) सुरेश नारायणन ने बताया कि मजबूत वृद्धि गति के साथ मूल्य निर्धारण और मिश्रित वृद्धि से घरेलू बिक्री में 8.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। नारायणन ने कहा कि वर्ष 2023 में हमारी कुल बिक्री 13.3 फीसदी से अधिक बढ़ी है, जिससे हमने 19 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। कंपनी के मुताबिक नेस्ले इंडिया अभी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुपालन करती थी लेकिन अब वह एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष का अनुपालन करेगी।

उल्लेखनीय है कि एफएमसीजी को फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कहा जाता है। एफएमसीजी उत्पादों में पैकेज्ड फूड, घरेलू और व्यक्तिगत देखभाल के उत्पाद आदि शामिल होते हैं। ये तेजी से बिकने वाले उपभोग्य उत्पाद हैं, जिनकी मांग हमेशा रहती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर