Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीनहीं रहे एशिया के सर्वश्रेष्ठ भवनों में शुमार शक्ति भवन का निर्माण...

नहीं रहे एशिया के सर्वश्रेष्ठ भवनों में शुमार शक्ति भवन का निर्माण कराने वाले एमपीईबी के पूर्व अध्यक्ष सेतुरत्नम

जबलपुर स्थित एमपी की बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन का निर्माण करवाने वाले और प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ विद्युत मंडल के पूर्व अध्यक्ष टीएस सेतुरत्नम का विगत दिनों उनके पैतृक गांव में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से मुख्यालय सहित सभी बिजली कार्यालयों में शोक छा गया।

विद्युत कंपनियों के कार्मिकों ने मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर में आज मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के पूर्व अध्यक्ष टीएस सेतुरत्नम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शक्ति भवन स्थित चेयरमैन ब्लॉक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके द्वारा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों और उनकी अद्भुत प्रबंधन क्षमता को याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विद्युत कंपनियों के अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि एमपी की बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन को एशिया के सर्वश्रेष्ठ भवनों में शुमार किया जाता है। शक्ति भवन का निर्माण कार्य उनके ही कार्यकाल में हुआ था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर