Sunday, December 22, 2024
Homeखेलसुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की तीन हाई कोर्ट के जजों का ट्रांसफर और...

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की तीन हाई कोर्ट के जजों का ट्रांसफर और दो हाई कोर्ट के 13 एडिशनल जजों को नियुक्त करने की सिफारिश

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 13 फरवरी को हुई बैठक में तीन हाई कोर्ट के जजों का ट्रांसफर और दो हाई कोर्ट के 13 एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।

कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस सुजय पॉल को तेलंगाना हाई कोर्ट, कलकत्ता हाई कोर्ट की जज जस्टिस मौसमी भट्टाचार्या को तेलंगाना और केरल हाई कोर्ट की जज जस्टिस अनु शिवरामन को कर्नाटक हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के तीन एडिशनल जजों जस्टिस बोपन्ना वराहा लक्ष्मी नरसिम्हा चक्रवर्ती, जस्टिस टीएम राव और जस्टिस दुप्पला वेंकट रमना को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।

कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के दस एडिशनल जजों जस्टिस कुलदीप तिवारी, जस्टिस गुरबीर सिंह, जस्टिस दीपक गुप्ता, जस्टिस अमरजोत भट्टी, जस्टिस रितु टैगोर, जस्टिस मनीषा बत्रा, जस्टिस हरप्रीत कौर जीवन, जस्टिस सुखविंदर कौर, जस्टिस संजीव बेरी और जस्टिस विक्रम अग्रवाल को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर