Sunday, December 22, 2024
Homeखेलएआर रहमान के एआई के इस्तेमाल से दर्शक नाराज

एआर रहमान के एआई के इस्तेमाल से दर्शक नाराज

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कला और साहित्य की दुनिया पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। नई तकनीक की मदद से सभी काम बहुत तेजी से होने लगे हैं। भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतने वाले और पूरी दुनिया में ‘द मोजार्ट ऑफ मद्रास’ के नाम से मशहूर संगीतकार एआर रहमान भी इस समय इसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण चर्चाओं में हैं। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सलाम’ को एआर रहमान ने कंपोज किया है। इस फिल्म में रहमान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दो दिवंगत गायकों की आवाज को वापस लाया है।

दो दिवंगत गायक बंबा बाक्या और शाहुल हमीद को एआई की मदद से पुनर्जीवित किया गया है और फिल्म का एक गाना उनकी अपनी आवाज में रिकॉर्ड और प्रस्तुत किया गया है। रहमान ने यह भी ट्वीट किया कि ऐसा करने से पहले उन्होंने गायक के परिवार से विधिवत अनुमति ली थी। लेकिन कुछ लोग रहमान जैसे दिग्गज संगीतकार द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से हैरान हैं।

कुछ ने रहमान के कदम की सराहना और समर्थन किया है तो कुछ ने एआर रहमान की आलोचना की है। कुछ फैंस को रहमान का ये एक्सपेरिमेंट इतना पसंद आया कि उन्होंने एसपी बालासुब्रमण्यम की आवाज को दोबारा इसी तरह इस्तेमाल करने की गुजारिश की। हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोग रहमान की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। हालांकि परिवार की अनुमति ली गई है, लेकिन कुछ लोगों ने राय व्यक्त की है कि तकनीक का इस तरह का उपयोग बहुत खतरनाक है।

हाल ही में एआई तकनीक का प्रयोग कर अद्भुत प्रयोग किए गए हैं। एआर रहमान पहले संगीतकार थे जिन्होंने एआई पर चिंता व्यक्त की थी। रहमान ने चीन के एक स्कूल में इस्तेमाल हो रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वीडियो शेयर करते हुए यह चिंता जाहिर की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘मुझे नई पीढ़ी पर दया आती है…यह नई तकनीक अभिशाप है या वरदान, केवल समय बताएगा।’ अब रहमान, जो खुद उसी तकनीक का इस्तेमाल अपने क्षेत्र में कर रहे हैं, उसे लोगों ने हाथों-हाथ लिया है।

फिल्म ‘लाल सलाम’ 9 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म के जरिए रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने निर्देशन में वापसी की। इसमें रजनीकांत गेस्ट आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आए हैं और उनका स्वैग दर्शकों को खूब पसंद आया है। रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन रहमान के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल ने फिल्म को चर्चा का विषय बना दिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर