Sunday, December 22, 2024
Homeखेलटेनिस: यूपी की सिद्धि सिंह ने बालिका एकल खिताब जीता, सौंदर्या जायसवाल...

टेनिस: यूपी की सिद्धि सिंह ने बालिका एकल खिताब जीता, सौंदर्या जायसवाल व शुभी रंजन ने बालिका युगल में हुईं विजयी

लखनऊ (हि.स.)। एसआरजीआई अंडर-12 बालक व बालिका ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने बालिका एकल खिताब जीता। अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित कमलेश शुक्ला टेनिस अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में बालक एकल में पश्चिम बंगाल के कबीर पारेख विजेता बने। बालिका युगल का खिताब उत्तर प्रदेश की सौंदर्या जायसवाल व शुभी रंजन की जोड़ी ने जीता।

बालिका एकल के फाइनल में उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने उत्तर प्रदेश की ही शुभी रंजन को 6-2, 6-0 से हराया। बालक एकल फाइनल में पश्चिम बंगाल के कबीर पारेख ने उत्तर प्रदेश के कृष्णा सिंह को 6-0, 7-6(7-4) से हराया। बालिका युगल फाइनल में उत्तर प्रदेश की सौंदर्या जायसवाल व शुभी रंजन ने उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह व मध्य प्रदेश की अनाया राठी की जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी सीतापुर पवन सिंह चौहान (चेयरमैन, एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट) सहित विशिष्ट अतिथि रजनीश जायसवाल (सीएमडी, मेट्रो जोन ग्रुप, इंदौर, मध्य प्रदेश) ने पुरस्कार वितरित किए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर