Wednesday, December 18, 2024
Homeखेलसंदेशखाली में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान टीवी पत्रकार गिरफ्तार

संदेशखाली में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान टीवी पत्रकार गिरफ्तार

संदेशखाली (हि. स.): गत 15 फरवरी की सुबह भारत की सबसे पुरानी बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिंदुस्थान समाचार ने एक्सक्लूसिव खबर दी थी कि पश्चिम बंगाल पुलिस संदेशखाली मामले में मीडिया के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। हिंदुस्थान समाचार की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सोमवार शाम उस वक्त हकीकत में बदल गई, जब संदेशखाली में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान पुलिस ने एक टीवी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में एक टीवी पत्रकार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह सोमवार शाम संदेशखाली से लाइव ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे थे और हाथ में माइक आईडी लेकर एक टीवी चैनल पर लाइव थे। गिरफ़्तारी के समय पत्रकार ने कहा, ””संदेशखाली पीड़ितों की आवाज़ उठाने के कारण पुलिस ने मुझे गिरफ़्तार किया है। यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की स्थिति है जहां लाइव रिपोर्टिंग के दौरान मीडियाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है।””

पुलिस सूत्रों के अनुसार, टीवी पत्रकार को एक महिला द्वारा उसके खिलाफ दर्ज कराए गए अतिक्रमण और छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गिरफ्तारी को मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए इसकी निंदा की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला मुख्यमंत्री वाले राज्य में महिलाओं पर अत्याचार पर रिपोर्टिंग करने वाले एक पत्रकार को निशाना बनाया गया। गुवाहाटी में मौजूद ठाकुर ने कहा कि बंगाल में पत्रकारों के खिलाफ जबरदस्ती कार्रवाई कोई नई प्रवृत्ति नहीं है।

लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक पत्रकार की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले पत्रकारों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है। कोलकाता प्रेस क्लब ने टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उनकी रिहाई की मांग की है।

कोलकाता प्रेस क्लब ने सोमवार रात जारी प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा ‘इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार संटू पान को पुलिस ने सोमवार शाम संदेशखाली में गिरफ्तार कर लिया। प्रेस क्लब, कोलकाता इस घटना से चिंतित है और उनकी रिहाई की मांग कर रहा है। अगर उनके खिलाफ कोई विशेष आरोप है तो यह जांच का विषय है, लेकिन प्रेस क्लब, कोलकाता ड्यूटी के दौरान पत्रकार की गिरफ्तारी का विरोध करता है।’

संबंधित समाचार

ताजा खबर