Thursday, April 10, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज चयनित अभ्यर्थियों को वितरित करेंगे 8835 नियुक्ति पत्र

भोपाल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आज मंगलवार को भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय “स्वच्छता प्रेरणा समारोह’ एवं नियुक्ति पत्रों के वितरण का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगरीय निकायों को 820.20 करोड़ रुपये का अंतरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के चयनित अभ्यर्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। कुल आठ हजार 835 नियुक्ति पत्र वितरित होंगे, जिनमें से तीन हजार अभ्यार्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और प्रदेश के जन-प्रतिनिधि, नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छताकमी, सफाईकर्मी और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहेंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 एवं सिटी ब्यूटी कॉम्पटीशन के विभिन्न घटकों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के 47 नगरीय निकाय, 4 संभाग, 3 जिले, एक राज्य और एक एसबीएम टीम सहित कुल 65 अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल मेट्रो परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन (लागत राशि 1540 करोड़ रुपये) का लोकार्पण होगा।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu