Sunday, December 22, 2024
Homeखेलसदानंद वसंत दाते होंगे एनआईए के नए प्रमुख

सदानंद वसंत दाते होंगे एनआईए के नए प्रमुख

नई दिल्ली (हि.स.)। महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी सदानंद वसंत दाते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के नए प्रमुख हाेंगे। पीयूष आनंद को राष्ट्रीय आपदा बल का (NDRF) महानिदेशक और राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

सदानंद वसंत दाते और राजीव कुमार शर्मा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1990 बैच से हैं जबकि आनंद 1991 बैच के हैं। तीनों अधिकारी 31 मार्च को तीन मौजूदा प्रमुखों की सेवानिवृत्ति पर कार्यभार संभालेंगे।

सूचना मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के लिए नए प्रमुखों की नियुक्ति को मंजूरी दी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर