Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीमदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, भण्डारण और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाएं:...

मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, भण्डारण और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाएं: कमिश्नर

इन्दौर (हि.स.)। संभागायुक्त दीपक सिंह ने गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई बैठक में निर्देश दिए हैं कि लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, भण्डारण और परिवहन पर सख्ती से रोक लगायी जाये। डिस्टलरी की निगरानी व्यवस्थाओं को भी बेहतर रखा जाये। उड़नदस्तों को लगातार सक्रिय रखा जाये। कहीं भी मदिरा का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, भण्डारण अथवा परिवहन नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाये। निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाये।

संभागायुक्त सिंह गुरुवार को धार से वीसी में शामिल हुए। इस बैठक में पुलिस आयुक्त इंदौर राकेश गुप्ता, आईजी ग्रामीण इंदौर अनुराग, अपर आयुक्त वाणिज्यिककर रजनी सिंह सहित डीआईजी ग्रामीण इंदौर एवं खरगोन, संभाग के जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, आबकारी और जीएसटी के संभागीय/जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।

संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि इंदौर संभाग में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के लिये चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रखी जाएं। यह सुनिश्चित किया जाये कि निर्वाचन के दौरान किसी भी तरह से कोई भी मतदाताओं को प्रलोभित या प्रभावित नहीं कर सकें। मतदाता निर्भिक होकर बगैर प्रलोभन के मतदान कर सकें। निगरानी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखा जाये। मदिरा दुकानों, बाटलिंग प्लांट, डिस्टलरी पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें। मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जाये। सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाये।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि संभाग के धार, अलीराजपुर और झाबुआ आदि जिलों में विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में निर्देश दिए गये कि बगैर दस्तावेज के गारमेंट, साड़ी आदि का भण्डारण नहीं हो। बगैर बिल के नए वाहनों का परिवहन नहीं हो। बोगस फर्मों पर नजर रखी जाये। जिला प्रशासन के सहयोग से सभी संबंधित विभाग पूर्ण समन्वय से कार्य करें। अवैध सामग्री की जप्ती एवं कार्यवाही के लिए एक एसओपी भी जारी की जाये। संदेहास्पद सामग्री के परिवहन एवं लेनदेन पर नजर रखी जाये। सूचना मिलने पर संबंधित विभाग पूर्ण समन्वय से कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से अवैध मदिरा के विरूद्ध जिले में की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी ली। सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी। बताया गया कि संभाग में अवैध मदिरा के क्रय-विक्रय, भण्डारण और परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अवैध मदिरा को जप्त करने की कार्यवाही भी सख्ती से की जा रही है।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने संभाग में अवैध मदिरा के विरूद्ध की जा रही कार्यवाहियों पर संतोष व्यक्त किया और सभी को अच्छे कार्य करने के लिए शुभकामनाएं भी दी। बैठक में आईजी अनुराग ने कहा कि धार, अलीराजपुर और झाबुआ जिले में अवैध मदिरा के परिवहन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाये। बड़े वाहनों के साथ ही छोटे वाहनों की भी सघन चेकिंग की जाये। मेन रूट के अलावा सरप्राइज रूट पर भी चेकिंग की जाये। इसके साथ ही वेयर हाउसों की भी सतत चेकिंग की जाये। सीमावर्ती जिलों से कॉर्डिनेट कर कार्य करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर