Sunday, December 22, 2024
HomeखेलSEBI 15 मई को सात कंपनियों की संपत्ति की करेगा नीलामी

SEBI 15 मई को सात कंपनियों की संपत्ति की करेगा नीलामी

नई दिल्ली (हि.स.)। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) निवेशकों से अवैध रूप से एकत्र किए गए पैसे की वसूली के लिए 15 मई को 30 संपत्तियों की नीलामी करेगा। ये नीलामी लगभग 25.64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी। सेबी जिन कंपनियों की संपत्ति का नीलाम करेगा, उसमें मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स और पुरुषोत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज सहित कुल सात कंपनियां शामिल हैं।

सेबी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि वह 15 मई को 30 संपत्तियों के लिए नीलामी करेगा। बाजार नियामक ने एक नोटिस में कहा कि इसकी नीलामी 25.64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी। नियामक ने कहा कि नीलामी 15 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि नीलामी में रखी जा रही 30 संपत्तियों में से नौ मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स, छह बिशाल समूह की कंपनियों, पांच एनवीडी सोलर के निदेशकों की, 4 सन प्लांट बिजनेस लिमिटेड और तीन संपत्तियां सुमंगल इंडस्ट्रीज से संबंधित हैं। इसके अलावा, दो संपत्तियां जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स और एक पुरुषोत्तम इन्फोटेक इंडस्ट्रीज से जुड़ी हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर