Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीमेडिकल कॉलेज की बैकबोन हैं कर्मचारी, जल्द होगा समस्याओं का निराकरण: डीन...

मेडिकल कॉलेज की बैकबोन हैं कर्मचारी, जल्द होगा समस्याओं का निराकरण: डीन डॉ नवनीत सक्सेना

मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में मेडिकल कॉलेज जबलपुर के नवनियुक्त डीन डॉ नवनीत सक्सेना का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित गया, जिसमें डीन डॉ नवनीत सक्सेना ने अपने उद्बोधन में समस्त कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की बैकबोन कहा, साथ ही एवं कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर वीरेंद्र तिवारी, अजय दुबे, घनश्याम पटेल, अरुण चतुर्वेदी, प्रशांत श्रीवास्तव, साहिल सिद्दीक़ी, राजू मस्के, रमेश उपाध्याय, विपिन पीपरे, गोपाल नेमा, रविंद्र राय, अशोक बाल्मिक, ब्रज पुनासे, कमलेश बाल्मिक, वर्षा विश्वकर्मा, ओम पनागरहा, मिता झा, सुनील पाठक,  संतराम मरावी, अमित विश्वकर्मा, प्रशांत विंजोलिया, प्रेम मरावी, विजय तिवारी, राम कुमार, नम्रता मिश्रा, दिनेश सहरिया, वैभव पटेल, अमित तंतुवाय, सुरेश बाल्मिक, कन्हैया लाल, विनोद सिंह, समर सिंह ठाकुर, रितेश पाटिल, गणेश अहिरवार, छोटे लाल झरिया, हेमंत पांडेय, रीतेश पाटिल सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर