Thursday, September 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशएमपी में गेहूं उपार्जन केंद्र प्रभारी 3500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ...

एमपी में गेहूं उपार्जन केंद्र प्रभारी 3500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

दमोह (हि.स.)। जिले के पटेरा मे गेहूं उपार्जन केंद्र पर लोकायुक्त सागर की टीम ने छापा मारते हुए शुक्रवार को गेहूं उपार्जन के केंद्र प्रभारी हरि सिंह ठाकुर को 3500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महूना निवासी प्रकाश पटेल से केंद्र प्रभारी हरि सिंह ठाकुर ने गेहूं तोल की एवज में 3500 की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत प्रकाश पटेल द्वारा सागर लोकायुक्त में दर्ज कराई गई।

आज शुक्रवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने पटेरा के गेहूं उपार्जन केंद्र मुस्कान वेयरहाउस बमनपुरा में पहुंचकर छापामार कार्रवाही करते हुए गेहूं उपार्जन केंद्र प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले को लेकर लोकायुक्त टीम की कार्यवाही जारी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर