Tuesday, December 24, 2024
Homeएमपीशहडोल में एएसआई की हत्या के मामले में बड़ा एक्शन, रेत माफिया...

शहडोल में एएसआई की हत्या के मामले में बड़ा एक्शन, रेत माफिया और ड्रायवर के घर पर चला बुलडोजर

शहडोल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शहडोल में शनिवार को रेत माफियाओं ने एक एएसआई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार दोपहर को प्रशासन ने रेत माफिया व ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया है। इस दौरान मौके पर बुलडोजर कार्रवाई के लिए राजस्व अधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

रेत माफिया सुरेंद्र सिह सहित ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर मकान को जमींदोज किया गया। जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग के अधिकारी ट्रैक्टर मालिक और उसके बेटे की संपत्तियों की भी जांच कर रहे हैं।

इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है। ट्रैक्टर चालक विजय उर्फ़ राजरावत और आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है। तीसरे आरोपी सुरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर