Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीमतदान कराकर आए शासकीय सेवकों के खातों में घर पहुंचने से पहले...

मतदान कराकर आए शासकीय सेवकों के खातों में घर पहुंचने से पहले ही पहुंचा मानदेय

ग्वालियर (हि.स.)। मतदान दलों में शामिल जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की अथक मेहनत की बदौलत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित व सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ है। उन सभी के खातों में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस बार तत्परता के साथ मानदेय पहुँचाया गया है। मतदान सामग्री जमा करने के बाद शासकीय सेवक अपने घर भी नहीं पहुँच पाए थे, उससे पहले ही उनके खातों में मानदेय पहुँच चुका था। मतदान प्रक्रिया से जुड़े शासकीय सेवकों के खातों में कुल मिलाकर 85 लाख 68 हजार रुपये से अधिक धनराशि मानदेय के रूप में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पहुँचा दी गई है।

जिला कोषालय अधिकारी अरविंद शर्मा ने बुधवार को बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने मतदान दलों के खातों में जल्द से जल्द मानदेय पहुँचाने के लिये कोषालय की विशेष टीम गठित की थी, जिसके सुफल परिणाम सामने आए हैं। मानदेय खाते में पहुँचने से शासकीय सेवक काफी खुश हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान दलों में शामिल 6 हजार 529 शासकीय सेवकों के खातों में 85 लाख 68 हजार रुपये की राशि पहुँचाई गई है। इसमें 20 लाख रुपये भोजन भत्ता व 65 लाख 52 हजार रुपये मानदेय की राशि शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदान दल में शामिल प्रत्येक अधिकारी को दो बार के भोजन के लिये 300 रुपये और चार दिन का मानदेय दिया गया है।

भोजन के 300 रुपये के अलावा पीठासीन अधिकारी को दो प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण दिवस व मतदान दिवस इस प्रकार कुल मिलाकर चार दिनों का 1400 रुपये मानदेय का भुगतान 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किया गया है। इसी प्रकार भोजन के 300 रुपये के अलावा मतदान अधिकारी क्र.-1 को एक हजार रुपये का भुगतान 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किया गया है।

प्रत्येक मतदान अधिकारी क्र.-2 व 3 को भोजन के 300 रुपये के अलावा एक दिन के प्रशिक्षण और दो दिन के मानदेय के हिसाब से कुल 750 रुपये का भुगतान किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों से अब केवल 191 शासकीय सेवकों का मानदेय शेष बचा है, जो जल्द ही उनके खातों में पहुँच जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर