भोपाल (हि.स.)। प्रदेश में पिछले चार दिन से मौसम बदला हुआ है। कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिर रहे हैं। जबकि उज्जैन, शाजापुर, रायसेन, सीहोर जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं भोपाल, इंदौर, रतलाम में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। इसके चलते छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और हवा का रुख बदला होने की वजह से ऐसा मौसम बन रहा है। जिसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। 14 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है, इसलिए बादलों की गरज-चमक के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि आज यानि 11 मई पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा, यलो और ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 12 मई को राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश की संभावना है। 13 मई को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम बदला रहेगा। कहीं बादल रहेंगे तो कहीं आंधी भी चल सकती है। वहीं, 14 मई को प्रदेश के कुछ जिलों में ही मौसम बदला रहेगा।
बारिश के साथ तेज गर्मी का असर भी
इसे पहले शुक्रवार को बारिश के साथ तेज गर्मी का असर भी रहा। गुना में दिन का तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे गुना में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। शिवपुरी में पारा 43 डिग्री रहा। वहीं, रतलाम में 42 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.5 डिग्री और सागर में 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.5 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 40.5 डिग्री, जबलपुर में 39.4 डिग्री और उज्जैन में तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। रायसेन, सीधी, धार, खजुराहो, खंडवा, नौगांव, दमोह, खरगोन और शाजापुर में पारा 40 से 41.6 डिग्री के बीच रहा।