Sunday, July 7, 2024
Homeटॉप न्यूजभोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट सहित देश के अनेक एयरपोर्ट्स को बम...

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट सहित देश के अनेक एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल को बम से उड़ाने की धमकी रविवार को ईमेल के माध्यम से मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भोपाल के अलावा दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना, अगरतला, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 3:00 बजे पर भेजे गए ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम रखे जाने की बात कही गई है। मेल करने वाले ने एक संदिग्ध ग्रुप का नाम भी लिखा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही सीआईएसफ ने गांधीनगर पुलिस थाने को इसकी सूचना दी है। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। जांच में फिलहाल कुछ नहीं मिला है।

बताया गया है कि सीआईएसएफ के ऑफिशियल ई-मेल पर मेल कर भोपाल समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा है कि एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को आप धमकी मत समझिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी।

टॉप हेडलाइंस

22 जुलाई से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 23 जुलाई को पेश होगा...

भारत सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसदीय मामलों की अनिवार्यताओं के अंतर्गत, 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक बजट सत्र 2024 के...

900 करोड़ से सशक्त होगी इंदौर की स्वास्थ्य सेवाएं, उप-मुख्यमंत्री ने दिये मास्टर प्लान...

मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर की स्वशासी संस्था की सामान्य परिषद की बैठक संपन्न हुई।...

दो दिनों में चार हजार से अधिक नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण कर जबलपुर...

दो दिनों में चार हजार से अधिक नामांतरण के अविवादित प्रकरणों का निराकरण कर जबलपुर जिले ने प्रदेश में नई मिसाल पेश की है...

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तेज बरसात के बीच लोगों के पास पहुँचकर सुनी...

एक ही छत के नीचे स्थानीय बस्तियों के लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार...

जबलपुर कलेक्‍टर ने लगाया ‘एक पेड़ माँ के नाम’, पेड़ को दिया ये नाम

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज अपने बंगले में 'एक पेड़ माँ के नाम’ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव...

रेलवे की सौगात: माता वैष्णौ देवी एवं अमरनाथ यात्रियों के लिए जबलपुर से चलेगी...

रेल प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों विशेषकर जबलपुर के आस-पास के क्षेत्र वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर...

स्तन कैंसर की जांच के लिए इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में स्थापित की...

मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं एमवाय अस्पताल इंदौर में डिजिटल मैमोग्राफी एवं टोमोसिंथेसिस मशीन की स्थापना को...

पीएम मोदी ने मसूद पेज़ेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मसूद पेज़ेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा: “इस्लामी गणराज्य ईरान...

पीएम मोदी ने कीर स्टार्मर से की बातचीत और उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने तथा...