गिर सोमनाथ (हि.स.)। गिर सोमनाथ जिले में सरकारी अनाज की हेराफेरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। वेरावल हाइवे पर अनाज भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें 380 बोरा चावल मिला है। यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का होने की आशंका है, जिसे चोरी-छिपे कहीं जाने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने बरामद चावल सीज करके कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
दरअसल, जिला कलेक्टर डीडी जाडेजा को एक ट्रक में बड़ी मात्रा में चावल भर कर ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर प्रांत अधिकारी विनोद जोशी के दिशा-निर्देश पर तहसीलदार एजी गज्जर की टीम ने वेरावल हाईवे पर डारी ओवरब्रिज के पास निगरानी शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक वहां से गुजरा तो उसे रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में 380 बोरा चावल था, जिसका वजन करीब 19240 किलो था। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक के साथ कुल 15 लाख का सामान जब्त किया गया। चावल के बोरे वेरावल गोदाम मैनेजर को सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक के पास चावल के संबंध में जानकारी नहीं होने से सभी संभावित कारणों को लेकर जांच की जा रही है।