जबलपुर (हि.स.)। इंडिगो एयरलाइंस जबलपुर से मुंबई की नियमित उड़ान आगामी एक जुलाई से प्रारंभ करने जा रहा है। इसके लिए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन को धन्यवाद दिया है।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गौरतलब है कि मंगलवार को ही दिल्ली स्थित निवास में मंत्री राकेश सिंह ने इंडिगो एयरलाइंस के वाईस प्रेजिडेंट एवं सीनियर मैनेजर से मुंबई की उड़ान प्रारंभ करने का आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने शीघ्र उड़ान प्रारंभ करने आश्वस्त किया था और उस चर्चा का सुखद परिणाम हुआ कि इंडिगो एयरलाइंस पुनः जबलपुर मुंबई की उड़ान एक जुलाई से प्रारंभ करने जा रहा है।